जिला प्रभारी सचिव ने किया कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
भरतपुर, 08 अगस्त। शासन सचिव सहकारिता एवं जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने गुरूवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति सेवर, पंचायत समिति सेवर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छोंकरवाडा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी सचिव ने ग्राम सेवा सहकारी समिति सेवर के निरीक्षण के दौरान संधारित रजिस्टरों, ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज किये जा रहे डेटा, ऋण वितरण की जांच कर नियमित डेटा अपडेट करने एवं लक्ष्यानुरूप ऋण वितरण के निर्देश दिये। उन्होंने व्यवस्थापक की कार्यशैली पर असंतोष जाहिर करते हुये सभी कार्मिकों को टैक्निकल ट्रेंड होने को कहा जिससे कि सुचारू रूप से कार्य किया जा सके। पंचायत समिति निरीक्षण के समय उन्होंने साफ सफाई व टूटफूट सहित अन्य अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने गुण नियंत्रण प्रयोगशाला की बदहाली व डेटा संधारण नहीं रखने पर असंतोष जताया एवं लापरवाही बरतने पर इन्चार्ज के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने राजीव सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस मशीन सहित अन्य अनुभागों का भी निरीक्षण कर नरेगा कार्य की