भरतपुर। प्रदेश की सरकार बदली क्षेत्रीय विधायक बदला और स्थानीय प्रशासन बदला लेकिन नही बदले रुपबास से जटमासी जाने वाले रोड के हालात।
प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे में जटमासी होकर बयाना बाया रुदावल जाने वाले मुख्य मार्ग पर पिछले काफी समय से सड़क अत्यंत क्षतिग्रस्त स्थिति में है। ये रास्ता पचास से अधिक गांवो को जोड़ने वाला लिंक रोड है जो की आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सडक का पता ही नहीं है की गड्डों मे सडक है या सडक में गड्डे है तथा जिससे आए दिन भारी बाहन फसते रहते हैं और बाइक सवार गिरकर चौटिल होतें रहते है तथा पैदल राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। इस रास्ते पर भारी वाहन निकालना असंभव है और सबसे ज्यादा हालत ख़राब बर्फ फैक्ट्री के पास की हैं, जिसपर नगरपालिका रुपबास गिट्टी मोरम डलवाकर रास्ते को सही करवा सकती है परन्तु नगरपालिका का भी इस और कोई धयान नहीं है। उक्त समस्या के समाधान की मांग क्षेत्र की जनता करती आ रही है लेकिन सभी जिम्मेदार अंधे हो चुके है।