
हर खबर पर नजर
मुख्यमंत्री ने MSJ कॉलेज में पूर्व सहपाठियों संग साझा की यादें
भरतपुर: मुख्यमंत्री ने आज MSJ कॉलेज का दौरा किया, जहां उन्होंने अपने पूर्व सहपाठियों से आत्मीय संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित महारानी जया श्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन और छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।