भरतपुर रेलवे स्टेशन का जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने किया निरीक्षण, अमृत भारत स्कीम के तहत होंगे बड़े बदलाव!
भरतपुर: पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने अपनी टीम के साथ भरतपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। अमृत भारत स्कीम के तहत चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं और संरक्षा उपायों की समीक्षा की।
जीएम बंदोपाध्याय ने बताया कि भरतपुर से कोटा जंक्शन तक निरीक्षण कर सुविधाओं की जांच की जाएगी। उन्होंने स्टेशन क्षेत्र के अत्यधिक भीड़भाड़ को लेकर नई जगह बनाने की जरूरत बताई, साथ ही पार्किंग और स्टेशन डेवलपमेंट को नए जमाने के अनुरूप विकसित करने की बात कही।
वेंडर्स पर सख्ती दिखाते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे नियमों के अनुसार ही दुकानें संचालित होंगी और बिना अनुमति प्रवेश की कोशिशों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।
रेलवे यात्रियों को जल्द ही नए और उन्नत सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद!