लुधावाई टोल प्लाजा पर घूसखोरी का खुला खेल, वीडियो वायरल

लुधावाई टोल प्लाजा पर घूसखोरी का खुला खेल, वीडियो वायरल

इन्हे भी जरूर देखे

 

लुधावाई टोल प्लाजा पर घूसखोरी का खुला खेल, वीडियो वायरल

भरतपुर जिले के लुधावाई टोल प्लाजा पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही खुलेआम अवैध वसूली का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी वाहन चालकों से बेशर्मी से पैसे वसूल रहे हैं। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते, लेकिन वायरल होते दृश्य गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो सरकार चाहे जिसकी भी हो, लेकिन लुधावाई टोल प्लाजा पर यह अवैध वसूली वर्षों से लगातार जारी है। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी आंख, कान और मुंह बंद कर इस पूरे मामले पर मौन साधे हुए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इसी अवैध वसूली के दौरान एक कथित कलेक्शन एजेंट की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अब यह नया वीडियो फिर से सवाल उठा रहा है कि आखिर कब रुकेगा यह भ्रष्टाचार का खेल?

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read