अलवर शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने बनवारीलाल, उसके तीन बच्चों और एक भतीजे की हत्या के आरोप में आज मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि संतोष ने अपने प्रेमी हनुमान चौधरी से मिलकर भाड़े के दो अपराधियों से अपने पति बनवारीलाल, तीन बच्चे मोहित, हैप्पी, अंजू और पति के भतीजे निक्की की हत्या करवायी थी।
उन्होंने बताया कि बनवारीलाल को अपनी पत्नी के प्रेम सम्बन्ध की जानकारी होने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी हनुमान चौधरी ने बाधक बने पति और बच्चों को रास्ते से हटाने के लिए दो लोगों को रूपए देकर हत्या करवाई। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों घर के एक कमरे में बनवारीलाल और चार बच्चों के शव मिले थे।