सीएचसी का किया निरीक्षण
जिला प्रभारी सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छोंकरवाडा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर भवन में साफ सफाई में सुधार करने, जॉच उपकरणों को सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों की बायोमैट्रिक आधार पर उपस्थिति के साथ रजिस्टर का भी अवलोकन किया। अस्पताल में आने वाले रोगियों को निशुल्क जॉच एवं दवा योजना का समय पर लाभ मिले इसके लिये दवाओं की उपलब्धता एवं उपकरणों का रखरखाव गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। आईपीडी एवं ओपीडी वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं होने, ड्यूटी चार्ट संधारित नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की एवं एडीएम को नियमित मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।