“शहद उत्पादन के क्षेत्र मे भरतपुर बना अग्रीण”
हर बर्ष 8 हजार टन का उत्पादन ।
राजस्थान के पूर्वी द्वार पर स्थित भरतपुर मे शहद का उत्पादन आज बहुत बडे स्तर पर किया जा रहा है ।
आगरा जयपुर राष्ट्रीय हाइवे पर स्थित तेहरा लोधा के पास “बृज हनी” शहद उत्पादन के क्षेत्र मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नये आयाम स्थापित कर चुका है यह भरतपुर जिले के लिए बहुत बडी उपलब्धि है ।
बृज हनी इंडस्ट्री के संस्थापक विनीत सिंह, रामकुमार गुप्ता एंव गौरव फौजदार के अथक प्रयास से आज भरतपुर जिले को शहद उत्पादन के क्षेत्र मे एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार मे एक बडी पहचान मिली है।
स्थानीय लघु शहद उत्पादकों के अलावा भारत के अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के व्यवसायियों को भी राहत मिली है उन्हें शहद के सही दाम मिल पा रहे है और उत्पादन भी बडा है।