छह बर्षीय बालक का अपहरण कर कुकर्म प्रयास का मामला, आरोपी गिरफ्तार
छह बर्षीय बालक का अपहरण कर कुकर्म प्रयास का मामला, आरोपी गिरफ्तार
छह बर्षीय बालक का अपहरण कर कुकर्म प्रयास का मामला, आरोपी गिरफ्तार
नदबई कस्बे में ट्यूशन जाने दौरान रास्ते से
छह बर्षीय बालक का किया अपहरण
बाद में पुलिस नाकाबंदी देख,बालक को हलैना रोड स्थित गोदाम के समीप छोडकर फरार
चार दिन बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित की पुलिस टीम
गांव मिल्कीपुरा निवासी आरोपी पुष्कर चौधरी पुत्र ओमप्रकाश सिंह को भुसावर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।