ब्रेकिंग न्यूज़: आगजनी से भरतपुर में लाखों की फसल जलकर राख
भरतपुर जिले के उद्योगनगर क्षेत्र के जघीना गांव में गुरुवार दोपहर एक भीषण आगजनी की घटना में चार किसानों की करीब 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन में अचानक हुए फॉल्ट और स्पार्किंग के कारण हुआ। लाइन से निकली चिंगारी एक खेत में जा गिरी, जिससे आग भड़क गई और तेज़ हवा के चलते आसपास के खेतों में भी फैल गई।
घटना के वक्त खेतों में कुछ मजदूर काम कर रहे थे जिन्होंने तुरंत खेत मालिकों को जानकारी दी। आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों को फसल बचाने का मौका भी नहीं मिल सका। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पीड़ित किसानों—शिवराम, पदम सिंह, वनय सिंह और कृष्ण कुमार—का अनुमान है कि इस हादसे में उन्हें करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सभी किसानों की खेतों में कटाई के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल थी, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
ग्रामीणों और किसानों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच और नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है।